Jio Caller Tune कैसे सेट करें

दोस्तों तो आज हम बात करने जा रहे है Jio की मात्र एक ऐसी Service जो jio के market में आने से ही अपने ग्राहकों को फ्री में सुविधा दे रही है, इसके विपक्ष में Vodafon और Idea जैसी कंपनिया Monthly 35 रुपए लेती है वहीं Jio आपको Free में यह Service देता है। इस Free के Service का आनन्द तो हर किसी Jio User को लेना चाहिए। आपको यह पता है या नहीं यह हमें Comment Karke जरूर बताएं, अपने Jio Sim पर Free में caller tune kaise lagaye और post के लास्ट में मैंने यह बताया है की आपको किस तरिके का उपयोग Caller Tune set करने के लिए करना चाहिए।

चलिए दोस्तों आज मैं आपको बताता हूँ की आप Jio Caller Tune Kaise Set Karen, Set करने के चार आसान तरीके के बारे में बताया हूं।
1. My Jio App
2. Jiosaavn
3. Massage
4. Copy Other Mobile Jio Tunes.
Jio Caller Tune कैसे सेट करें

पहला तरीका:-

1. My Jio App से Dailer Tone kaise set kare

आज का हमारा पहला जो तरीका है my Jio App. My Jio app से Dailer Tone set करने के लिए आपको इन Steps को Follow करना होगा।

Steps:-

  • 1. Google play Store से My Jio App Download & Open करें.
  • 2. मोबाइल नंबर डाले और Verify करें.

Jio Caller Tune कैसे सेट करें
  • 3. 3 लाइन वाले बटन पर क्लिक करें, उसके बाद Mobile पर क्लिक करे,  फिर Jio Tunes पर click करे.

  • 4. आपके सामने JioTune select करने का Opetoin आ जाएगा.


तो इस तरह से आप My Jio App की मदद से बड़ी असानी से कॉलर Tune Set कर सकते हैं. 

दूसरा तरीका:-

2. जिओ सावन से रिंगटोन कैसे सेट करें | जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

तो आज का  हमारा दूसरा तरीका है की आप JioSaavn Caller Tune set कैसे करें.
जिओ सावन से रिंगटोन सेट करने के  लिए आप इस Steps को Follow करें.
Steps:-
  • 1. Download Jiosaavn App
  • 2. Register:- अगर आपने My Jio App डाउनलोड कर रखा है तो आपको Register करने  की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी, आप Language Select कर सीधे इस pege पर आ सकते हैं, जहां मैंने Bachpan ka pyar Songe Search किया।
  • 3. मान लीजिए आपको किसी singar के गाने को  अपना Dailer Tune बनाना चाहते है तो उस singars  के नाम को search कीजिए, नाम लिखिये, आपको कई  सारे गाने मिल जाएगे।
  • 4. इसी तरह से आप भी अपने मन पसंद गाने को Select कर Set JioTune पर Click करें.

तो  इस  तरह से आप बड़ी आसानी से जिओ सावन से रिंगटोन सेट कर सकते  हैं.

तीसरा तरीका:-

3. Massage से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

आइए अब हम जानते  है की आप Massage की सहायता से Caller Tune कैसे सेट कर सकते है.
कॉलर Tune Set करने के लिए इन steps को Follow करें.
Steps:-
  • 1. आप अपने Massege बॉक्स में जाइए.
  • 2. और उसके बाद जिओ रिंगटोन सेट नंबर लिखना है जो 56789 है, ये आपको To वाले Spece में लिखना है.
  • 3. और उसके बाद massage में आप जिस गाने को कॉलर Tune बनाना चाहते हैं उसे लिखना है for Example:- मैंने Bachpan ka pyar लिखा है। इसी तरह से आप अपने गाने को लिखकर Send पर Click करें।
  • 4. और वहाँ आपको गाने की list और Conform करने का  Option दिखाया जाएगा, Conform के लिए Y लिख कर send करे आपका Caller Tune सेट कर दिया जाएगा.

चौथा तरीका:-

4. How to copy caller tune from other Mobile | Caller Tune Copy kaise kare

  • दोस्तों आज का हमारा चौथा तरीका है कि आप Jio Tune Copy Kaise kare दूसरों के Caller Tune ko Copy karne ke liye. आप उन्हें Call करें और Call करने के बाद जब वह Caller Tune सुनाई दे तब आप * (Star) दबाएं। इससे क्या होगा की उनका Caller Tune आपके Mobile Number पर भी Set हो जाएगा। थोड़ी देर बाद इसका Massage भी मिल जाएगा।

कॉलर ट्यून कैसे बंद करें

दोस्तों अब हम जानते हैं की जिओ कॉलर ट्यून कैसे बंद करें इसके बारे में, अगर आप अपने Caller Tune ko बंद करना चाहते हैं तो अपने Massage Box में जाएं और 56789 पर Stop लिख कर भेज दे। इससे क्या होगा इससे क्या होगा आपका Caller Tune बंद हो जाएगा। इसका Massage भी आपको प्राप्त हो जाएगा। और इसे आप जब चाहें  ऊपर दिए तरीकों से Active कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो ये थे हमारे चार तरीके जिनके जरिए से आप अपने  Jio number पर Free में CallerTune लगा सकते हैं। और इन्हें बंद करने के उपाय भी बताएं हैं। दोस्तों आशा करता हूँ की आपको Jio  Tune Active और Deactive करना अ गया होगा। मेरा मानना है की इन तीन तरीकों में सबसे अच्छा दूसरा, तीसरा और चौथा तरीका है. आपको इन तीनों तरीकों मे से किसी एक को चुनना चाहिए.
नोट:- दोस्तों अगर आप अपने मन पसंद song को कॉलर Tune नहीं बना पा रहें हैं, तो Comment करें। मैं मेरे तरब से आपका कॉलर Tune set करने में आपका help जरूर करूंगा।
अगर आपका कोई सवाल हो तो Comment करें मैं 10-15 Minuts के अंदर Reple देता हूँ।

इन्हें भी  पढ़ें:-

Comments