अगर आप SIS Security Guard में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास ID card का होना आवश्यक है, ID card के बिना आप एसआईएस में जॉब नहीं कर सकते हैं।
यह वही ID card है जो आपको Traning center या SIS Branch के द्वारा दिया जाता है।
ID card चालू है या बंद है उसे कैसे पता करें?
Step:1. सबसे पहले Google Play Store से My SIS App Download करें।
Step:2. Download करने पश्चात अगर आप My SIS App का उपयोग पहली बार कर रहे हैं तो अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी संख्या दर्ज कर Sign Up Process पूरा करें।
Step:3. Sign Up Process पूरा होने के बाद आपका नाम दिखाई देता है तो आप Successfully Log In हो चुके हैं।
Step:4. Log In होने के बाद नीचे Right Side में आपको Other Duty का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step:5. Other Duty में क्लिक करने के बाद आपको दो Option दिखाई देगा Duty In और Duty Out यहां आपको Duty In पर क्लिक करना है।
Step:6. Duty In पर क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर यानि आपका आईडी कार्ड नंबर यहां आपको अपना आईडी कार्ड नंबर डालना है।
Step:7. अगर आपका आईडी कार्ड किसी कारणवश बंद हो गया है तो Error Massage दिखाई देगा, और यदि आप का आईडी कार्ड चालू है तो QR कोड स्कैन करने के लिए आपका कैमरा ओपन होगा, जब आपका कैमरा ओपन हो जाए तब समझ लेना कि ID card चालू है।
SIS ID card कैसे बंद होता है?
जब आप कहें ड्यूटी कर रहे हैं और ड्यूटी के दौरान 90 दिन या 3 महीने तक लगातार ड्यूटी नहीं कर पाते हैं, ऐसी स्थिति में आपका ID card बंद कर दिया जाता है।
क्या हम बंद हुए SIS ID card को दोबारा चालू करा सकते हैं?
इसका उत्तर है जी हां अगर आप Same ID Number को दोबारा चालू करा सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि आपके आईडी नंबर को बंद हुए 1 साल नहीं होना चाहिए, 1 साल के अंदर ही आप Same ID नंबर चालू करा सकते हैं इससे अधिक होने पर आपको दूसरा आईडी नंबर बनाकर दिया जाता है।
ब्लॉक हुए SIS ID Card को चालू कैसे कराएं?
- जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया है अगर आप लगातार तीन महीने तक ड्यूटी नहीं करते हैं तो आपका आईडी कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है।
- अगर आप उसी आईडी नंबर को दोबारा चालू कराना चाहते हैं तो आपको 1 साल के अंदर ही चालू कराना होगा अन्यथा इससे अधिक होने पर वह आईडी पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया जाता है।
- ब्लॉक SIS ID Card को चालू कराने के लिए आपको SIS ब्रांच जाना होगा वहां से आईडी नंबर को दोबारा से चालू करा सकते हैं।
- ध्यान रहे SIS ID Card को दोबारा चालू कराते समय आपसे पूछा जाएगा आपने ड्यूटी क्यों छोड़ी किस कारण से छोड़ी इन सबके बारे में स्टांप पेपर में लिख कर देना होगा, और हां SIS ID Card एक्टिवेशन शुल्क भी लिया जाता है।
निष्कर्ष:
इस पोस्ट में हमने SIS ID card Online Check कैसे करें इसके बारे में बताया है, SIS ID card को आप दो तरीकों से चेक कर सकते हैं वह दोनों ही तरीके हमने इस पोस्ट में बताने का प्रयास किया है हम उम्मीद करते हैं कि आपने SIS ID card को ऑनलाइन चेक करना सीख लिया है। अगर आपको समझ में नहीं आता तो नीचे कमेंट करें हम इसका जवाब जल्द से जल्द देंगे।
क्या मैं एक साल के अंदर दो बार id ब्लॉक चालू करा सकता hu
ReplyDeleteSIS Id card Download
ReplyDeleteYes
DeleteAbhishek
ReplyDeleteAbhishek
ReplyDeleteAbhishek
Delete