क्या आप भी Chrome के गंदे Massages से हो गए हैं परेशान?, और करना चाहते हैं हमेशा के लिए इन मैसेजेस को बंद, जानिए गंदे मैसेजेस को हमेशा के लिए कैसे बंद करें

हेलो दोस्तों मेरा नाम किशोर है और आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि क्रोम ब्राउज़र में आने वाले गंदे मैसेजेस या नोटिफिकेशन को हमेशा के लिए कैसे बंद करेंगे इसके बारे में बताने वाले हैं। तो आइए शुरू करते हैं_

Gande massage ko band karo


दोस्तों आपने क्रोम ब्राउज़र का नाम तो आपने सुना ही होगा और आप यह जो पोस्ट पढ़ रहे हैं वह भी क्रोम ब्राउजर के अंदर ही पढ़ रहे हैं या कोई अन्य भी हो सकता है जैसे UC Browser, Opera Browser इस तरीके से कई सारे ब्राउज़र गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इन सभी ब्राउज़र पर भी इस तरीके के मैसेज या नोटिफिकेशन मोबाइल पर दिखाए जाते हैं।

सबसे पहले हम जानते हैं कि इस तरीके के मैसेज या नोटिफिकेशन आते कैसे हैं?

किसी भी समस्या का समाधान निकालने से पहले हमें उसका कारण जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि हमें एक बार अगर उस गलतियों का पता चल गया तो आगे भविष्य में कभी भी हम वह गलती नहीं दोहराएंगे यह बात हमेशा अपने मन में याद रखना।

तो गंदे मैसेज आने का सबसे बड़ा कारण आप ही हैं अगर आपका फोन है तो। और अगर आपका फोन नहीं है तो आपने अपना फोन किसी को कुछ समय के लिए दिया हो जिससे कि इस तरह के गंदे मैसेज आ रहे हैं।


गंदे मेसेजेस या नोटिफिकेशन क्यों आते हैं?

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि इस तरीके के गंदे मैसेजेस या नोटिफिकेशन क्यों आते हैं? अक्सर इस तरीके के गंदे मैसेज किया नोटिफिकेशन गंदे साइट पर जाने से और वीडियोस देखने से आते हैं सबसे बड़ा कारण यही है यहां गंदे साइट्स का मतलब Adult Videos, porn Site से है।

इस तरीके के वीडियोस अगर आप नहीं देखते हैं तो आपने कुछ मिनटों के लिए या कुछ घंटों के लिए आपने जिस किसी को भी अपना फोन दिया उसने porn site को ओपन भी किया तो इस तरीके के नोटिफिकेशन आने शुरू हो जाते हैं।


गंदे मैसेज बंद करो | गूगल क्रोम का फालतू मैसेज कैसे बंद करें

Step 1. गूगल क्रोम ओपन करें और राइट साइड सबसे ऊपर में 3 बिंदु पर क्लिक करें।

Step 2. Scroll up करें और Setting पर क्लिक करें।

Step 3. Setting में आने के बाद Notification पर क्लिक करें।

Step 4. यहां “Allow Notification” On रहेगा उसे Off कर दें।


अगर इतना करने के बाद भी आपका नोटिफिकेशन ऑफ नहीं होता है तो नीचे कमेंट करें हम इसका अगला सलूशन आपके साथ शेयर करेंगे इससे आपका गंदा मैसेज आना हमेशा हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।


निष्कर्ष:-

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको क्रोम ब्राउजर में आने वाले गंदे नोटिफिकेशन को हमेशा हमेशा के लिए किस तरीके से बंद करेंगे इसके बारे में जानकारी दी है तो हम आशा करते हैं कि आप सभी ने गंदे नोटिफिकेशन या मैसेजेस को बंद करना सीख लिया होगा, अगर आपका नोटिफिकेशन इतना करने के बाद नहीं आ रहा है इसका मतलब आपका प्रॉब्लम Solved हो गया है, तो नीचे कमेंट में Solved लिखना न भूलें।

Comments