SBI बैंक अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें 2024 में

sbi me mobile number kaise check karen


SBI बैंक अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें 2024

आज का समय डिजिटल युग हो गया है और इस समय में अपने बैंक खाते से मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य हो गया है केवल बैंक खाते से ही नहीं अपितु आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य किसी सरकारी दस्तावेज से मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य हो गया है, बिना मोबाइल नंबर लिंक के कुछ भी करना असंभव सा हो गया है।

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको आपके बैंक खाते से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसे कैसे पता करें इसकी जानकारी देने वाले हैं, कई बार क्या होता है कि खाता खुलवाए सालों बीत जाते हैं ऐसे में हमें जब मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है तब हमें पता नहीं होता कि हमने खाता खुलवाते समय कौन सा मोबाइल नंबर दिया था, इसका समाधान आज हम लेकर आए हैं।


SBI बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसे कैसे पता करें

अगर आपका बैंक खाता SBI बैंक में है तो उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

Step 1. Google में SBI Search करें, First में जो लिंक आएगी उस पर क्लिक करें।

Step 2. Login Button पर क्लिक करें।

Step 3. Continue To Login पर क्लिक करें।

Step 4. Scroll Up करें और First में Complaint वाले Button पर क्लिक करें।

Step 5. यहां पर Raise Complaint और Digital Payment को Select करें, और Submit Button पर क्लिक करें।

Step 6. यहां पर अपना Account Number Enter करें, नीचे जो भी Captcha पूछेगा उसे Enter करें, और Send OTP पर क्लिक करें।

Step 7. यहां आपको आपके मोबाईल नम्बर के लास्ट 5 अंक दिखाई देंगे तो इस तरीके से आप अपने खाते से लिंक हुए मोबाईल नम्बर का पता लगा सकते हैं।

SBI बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसे कैसे पता करें

 हैं।


निष्कर्ष:-

हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह पोस्ट आपको आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को पता करने में आपकी सहायता की होगी, आपके बैंक खाते के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी। इसी तरह की अन्य रोमांचक जानकारी पढ़ने और जानने के लिए Visit करते रहिए Nayadost.in

Comments