सन् 1857 की क्रांति के प्रमुख परिणाम इस प्रकार से हैं-
1. प्रशासकीय ढांचे में परिवर्तन- भारत का शासन कंपनी के हाथों से हटाकर ब्रिटिश सम्राट के अधीन कर दिया गया इसके लिए एक भारतीय सचिव की नियुक्ति की गई।
2. भारतीय सेना का पुनर्गठन- क्रांति के बाद अंग्रेजों ने भारतीय सेना का पुनर्गठन किया जिसमें ऐसी व्यवस्था की गई कि भारतीय एवं यूरोपीय सैनिकों का अनुपात बराबर बना रहे।
3. उच्च पदों से भारतीयों को वंचित रखना- अंग्रेजों ने भारतीयों को उच्च पदों से वंचित रखना प्रारंभ किया।
4. धार्मिक एवं सामाजिक नीति में परिवर्तन- क्रांति के बाद धार्मिक एवं सामाजिक सुधारों की गति मंद पड़ गई महारानी ने भारतीयों को विश्वास दिलाया कि धार्मिक विश्वासों एवं मान्यताओं में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा।
5. पारस्परिक घृणा की उत्पत्ति- क्रांति के परिणाम स्वरूप अंग्रेज, हिंदू और मुसलमानों में पारस्परिक कटुता, घृणा और अविश्वास बहुत अधिक बढ़ गया।
इन्हें भी पढ़ें-
Comments
Post a Comment
Hello, दोस्तों Nayadost पर आप सभी का स्वागत है, मेरा नाम किशोर है, और मैं एक Private Teacher हूं। इस website को शौक पूरा करने व समाज सेवक के रूप में सुरु किया था, जिससे जरूरतमंद लोगों को उनके प्रश्नों के अनुसार उत्तर मिल सके, क्योंकि मुझे लोगों को समझाना और समाज सेवा करना अच्छा लगता है।