डिलीट नंबर कैसे प्राप्त करें , Without Google Account के

डिलीट हुए फोन नंबर को वापस कैसे लाएं, आज का हमारा टॉपिक है कि डिलीट हुए फोन नंबर को वापस कैसे ला सकते हैं। यह बात कुछ हजम नहीं हुई है ना, ऐसा करना Possible है? आपको क्या लगता है, क्या हम ऐसा कर सकते हैं। अगर आपका जवाब ‘नहीं’ है। तो हम बता दें कि ऐसा करना बिल्कुल आसान है। जी हां आज हम कुछ ऐसे ही टॉपिक पर चर्चा करने जा रहे हैं। आपने इसके Regarding बहुत सारे उपाय देखे हैं, लेकिन आज हम जो उपाय आपको बताने जा रहे हैं इसे और किसी ने शायद नहीं बताया है। ज्यादातर यह कहा जाता है कि आप Google Account की सहायता से आप Delete हुए नंबर को वापस पा सकते हैं। लेकिन आज जो तरीका हम आपको बताने वाले हैं यह उससे बिल्कुल अलग है इसमें आपको Google Account की कोई आवश्यकता ही नहीं है बस आपको हमारे द्वारा दिए गए Steps को Follow करते जाना है, उसके बाद आपके फोन से डिलीट हुए सारे नंबर वापस मिल जाएंगे इसकी 100% गारंटी हम देते हैं। आपको पता है आपका भाई Nayadost जो भी करता है कुछ Naya ही करता है। 

यह तरीके किस प्रकार से आपके काम आ सकते हैं

मान लीजिए आपका Mobile Phone कहीं गुम हो गया या फिर Fully Dead हो गया, भगवान न करे कभी एसा हो By Chance कभी ऐसा हो गया तो आप क्या करेंगे, तब यह Trick आपके बहुत काम आ सकती है। चलिए जानते हैं कि यह हम डिलीट नंबर कैसे प्राप्त करें।

Phone Reset Karne ke baad Contact Number wapas kaise laye

कभी कभी क्या होता है कि Phone Hang करने लगता है तो हमे अपने Phone को Reset करना पड़ता है, जिसके बाद Phone सही तरक़े से Work करने लगता, इससे क्या होता की हमारे Phone से सारे के सारे फोन कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए है, जिससे आप सारे कांटेक्ट नंबर रिकवरी कर पाएंगे। फोन में डिलीट नंबर कैसे निकाले, डिलीट हुए नंबर को वापस पाने के लिए इनका होना बहुत जरूरी है।

आवश्यक सामग्री:-

1. आपका Mobile Phone - जो कि आपके शरीर पर 24 घंटे चिपके रहते हैं, इसे आप अपने शरीर के आसपास भी खोज सकते हैं आपको आसानी से मिल जाएगा।
2. Enternet - जी हां आपके मोबाइल पर इंटरनेट नामक चाचा होना चाहिए, जिसकी सहायता से आप हमारे Post को पढ़ पा रहे हैं। अगर यह ना मिले तो अपने गली - मोहल्ले में निकल जाना और मुफ्त का WiFi Use कर लेना।
3. Facebook Account - और तीसरा जो है Most Important Facebook इसके बिना आपका कुछ भी काम नहीं होगा इसका होना बहुत जरूरी है। फेसबुक का Use आजकल कौन नहीं करता गली का हर बच्चा बच्चा Use करता है। Facebook के भी कुछ Rules हैं।
  • आपका फेसबुक अकाउंट इतना पुराना होना चाहिए कि आपके सारे Contacts थे।

Delete number Wapas kaise laen | डिलीट हुए नंबर को फेसबुक से कैसे निकाले

Step- 1. सबसे पहले Facebook lite app download और Install करें।
Step- 2. अपना सबसे पुराना Facebook account login करें।
Step- 3. और उसके बाद Facebook के तीन लाइन पर क्लिक करें, जैसे फोटो पर दिखाया गया है।


Step- 4. और उसके बाद Settings पर क्लिक करें।


Step- 5. और उसके बाद Upload Contacts पर क्लिक करें, और उसके बाद ऊपर चढांए (scroll up) करें।
यहाँ आपका सारा Number Show होने लगेगा। 

जब आपने फेसबुक अकाउंट बनाया तब से लेकर के सारे  मोबाइल नंबर आपके सामने आ जाएंगे।
अगर आपको लगता है कि यह जानकारी अपने दोस्त को होनी चाहिए तो उसके साथ जरूर शेयर करें, Share kardo Yar Mujhe bhi to kuch milna chahiye na. Bas Apka pyar aur Ashirwad isi tarah bana rahna chahiye.... God bless you.. and HAPPY INDEPENDENCE DAY, JAI HIND, JAI BHARAT.

how to recover my old Phone number, Deleted contact restore backup, how to recover contacts from lost Android phone, how to recover phone number, how to restore deleted contacts.
Question many Answers one :- Menu>Settings>Upload Contacts.

निष्कर्ष:- इसमें हमने यह बताया है की आप facebook की सहायता से deleted contact number को कैसे प्राप्त कर सकते हैं, और यह भी  बताया है की Facebook account बहुत पुराना होना चाहिए। 

Comments

  1. Anonymous19 May, 2022

    7976013938

    ReplyDelete
  2. आपने अपनी वैबसाइट मे काफी मेहनत की है। आपने काफी अच्छी जानकारी हमे दी है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी हमे ऐसी ही जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे। मेरी वैबसाइट का नाम GoogleAdsHindi.com . New Post - Introduction to Google Ads in Hindi Google Ads Course Part -1 गूगल विज्ञापन .

    ReplyDelete

Post a Comment

Hello, दोस्तों Nayadost पर आप सभी का स्वागत है, मेरा नाम किशोर है, और मैं एक Private Teacher हूं। इस website को शौक पूरा करने व समाज सेवक के रूप में सुरु किया था, जिससे जरूरतमंद लोगों को उनके प्रश्नों के अनुसार उत्तर मिल सके, क्योंकि मुझे लोगों को समझाना और समाज सेवा करना अच्छा लगता है।