How to Check PF Account Balance 2024: पीएफ अकाउंट का पैसा कैसे चेक करें

हेलो दोस्तों मेरा नाम है किशोर और आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप पीएफ अकाउंट का पैसा कैसे चेक कर सकते हैं। दोस्तों अगर आप भी किसी कंपनी में काम कर रहे हैं और उस कंपनी के द्वारा आपका UAN नंबर बना दिया गया है जिससे आपके सैलरी में से हर महीने PF कटता है और वह पीएफ का पैसा कटने के बाद आपके UAN Account Number पर जामा होता है।

How to Check PF Account Balance 2023


जिसे हम PF का पैसा कहते हैं, पीएफ अकाउंट में केवल सैलरी से कटे हुए पैसे नहीं होते बल्कि हमारी सैलरी से कटे हुए पैसों के अलावा इसमें सरकार भी पैसे जमा करती है, प्लस पेंशन का भी पैसा साथ में मिलता है। चलिए अब हम जानते हैं की पीएफ अकाउंट का पैसा कैसे चेक करेंगे।

How to check PF balance online: पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें

Step 1. Google Play Store से Umang app install करें।
Step 2. Umang app में अपने मोबाइल नंबर से Register करें।
Step 3. Register करने के बाद सबसे ऊपर सर्च बार में EPFO लिखकर सर्च करें।
Step 4. नीचे आपको ‘view passbook’ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step 5. क्लिक करने के बाद UAN नंबर डालने का Option दिखाई देगा, UAN नंबर डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करें।
Step 6. OTP आने पर नीचे OTP संख्या दर्ज करें। 
Step 7. OTP संख्या दर्ज करने के बाद नीचे submit button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step 8. अब आपके सामने आपने जितने भी कंपनियों में काम किया है या कर रहे हैं उन सभी का लिस्ट आपके सामने दिखाई देगा यहां से आप अपना PF का बैलेंस देख सकते हैं।

निष्कर्ष:
आज के इस लेख में हमने आज के इस लेख में हमने पीएफ का पैसा कैसे देखें इसके बारे में डिटेल में समझाने का प्रयास किया है हम उम्मीद करते हैं कि आपने पीएफ का पैसा देखने के लिए सीख लिया होगा अगर इसमें आपको समझ में नहीं आता तो नीचे कमेंट करें हम उसका वीडियो बनाकर आपके साथ शेयर करेंगे।

Comments