pdf कैसे बनाते हैं | मोबाईल से पीडीएफ़ कैसे बनाया जाता है

Hello doston तो चलिए आज हम जानेंगे कि मोबाइल से PDF File कैसे बनाते हैं। आजकल के तकनीकी भरे दौर में मोबाइल से हर छोटे-बड़े काम आसानी से हो जाते हैं। आजकल मोबाइल से क्या कुछ नहीं हो सकता है। आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको pdf बनाने के तरीकों के बारें मे बताने जा रहा हूँ, की आप मोबाईल से पीडीएफ़ फाइल कैसे बनाये.

PDF बनाने के तरीके

वैसे देखा जाए तो PDF बनाने के आजकल कई सारे तरीके हैं, जैसे:- Camscanner, Adobe Scan, Document Scanner और ऐसे ही कई सारे apps हैं, लेकिन मैं आज आपको 2 तरीकों के बारे में बताने वाला हूं, जिनसे आपको PDF बनाने में कोई परेशान नहीं होगी।

वह 2 तरीके इस प्रकार से हैं:-

1. Google Docs

Google Docs से आप आसानी से PDF बना सकते है, इससे pdf बनाने के लिए आपको इसे सबसे पहले Download करना होगा, क्योंकि यह एक ऐप है, इसे आप Play Store से Download कर सकते हैं।

  • डाउनलोड करने के पश्चात उसमें अपने गूगल अकाउंट से Sign in कर लीजिए!
  • Sign in करने के पश्चात आपको + के icon पर क्लिक करना है।
  • जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो तब वहां आपको दो Option दिखाई देंगे, Choose template और New document
  • अगर आप एक नया और अपने तरिके से PDF बनाना चाहते हैं तो New document पर क्लिक करें।
  • यहां आप Text भी लिख सकते हैं और साथ में Images भी Add कर सकते हैं।
  • इमेज ऐड करने के लिए आप + के icon पर क्लिक कर Images भी ऐड कर सकते हैं.

शेयर करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

जो कि इस प्रकार से दिखाया गया।

1. सबसे पहले Share par Click karen.

2. उसके बाद Not Shared par Click karen.

3. uske baad mein Change par Click karen.
4. uske baad Anyone with the Link par click karen.
इससे क्या  होगा की आप जिस भी व्यक्ति को Share करेंगे ओ असानी से देख सकेगा, ऐसा नहीं  करने से कोई भी इस PDF नहीं देख सकता है।

2. Online Pdf kaise banayen

ऑनलाइन से PDF बनाने के लिए आपको मैं एक वेबसाइट बता रहा हूं जिसमें आप अपने फोटोस को PDF में Convert कर सकते हैं। उस वेबसाइट का नाम :- smallpdf.com है जिससे आप अपने फोटोस को PDF में Convert कर सकते हैं।

इसमें आपको कुछ कमियां नजर आ सकती हैं जैसे कि आप इसमें केवल और केवल फोटोस को ही PDF में Convert कर सकते हैं

इसमें आपको टेक्स्ट का Options नहीं दिया जाता है।

My Opinion

मेरा कहना है कि आप Google Docs का प्रयोग करें क्योंकि Google एक Trusted Platform है, जिस पर आप आंख बंद करके Trust कर सकते हैं।

smallpdf.com और यह एक प्राइवेट और निजी वेबसाइट है यह आपके Documents को कितना सिक्योर रखेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए मेरी राय है कि आप गूगल डॉक्स का प्रयोग करें जिसमें आप को टेक्स्ट और इमेज दोनों का ऑप्शन साथ में दिया जाता है।

PDF क्या है?

PDF का फुल फॉर्म (पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमैट) है। जिसे हम शॉर्ट लैंग्वेज में PDF कहते हैं। जिस प्रकार video की फाइल को .MP4 और Audio की फाइल को .MP3 और Image के लिए .Jpg और .Png कहते हैं ठीक उसी प्रकार हम इस Documents को भी .PDF कहते हैं यह सभी प्रकार के डिवाइस जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट आदि में प्रयोग किया जाता है और इसका उपयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है

यह अधिक से अधिक संख्या वाली फाइलों को अलग-अलग ना भेज करके एक ही फाइल में भेजने का उत्तम साधन है।

निष्कर्ष

तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमें जाना की PDF फाइल क्या है, इसे कैसे बनाया जा सकता है

और आपको PDF बनाने के लिए आपको किसका उपयोग करना चाहिए, इसमें मेरा Opinion भी जानने को मिला।


Comments