वायु मंडल किसे कहते हैं • Wayu Mandal Ki Jankari

वायु मंडल किसे कहते हैं

पृथ्वी के चारों ओर रंगहीन, गंदहीन तथा स्वादहीन गैसों का एक विशाल भंडार है, जिसे वायुमंडल कहते हैं। 

वायुमंडल में पाए जाने वाले प्रमुख तत्व 


गैस
जलवाष्प
धूलकण 

गैस :-  वायुमंडल का संगठन विभिन्न प्रकार की गैसों के मिश्रण से हुआ है जिसमें ठोस और तरल पदार्थों के कण तैरते रहते हैं।

जलवाष्प :-  वायुमंडल में जलवाष्प सबसे अधिक परिवर्तनशील गैस है वायु में इसकी मात्रा का प्रतिशत 0 से लेकर 4 % रहता है वायुमंडल की निचली परत में पाई जाती हैं।

धूल कण :- वायुमंडल में छोटे-छोटे धूल, कण विद्यमान रहते हैं, वायुमंडल को यह धूल व कणों की प्राप्ति धरातलीय शुष्क मिट्टी, धुआं, महासागरीय लवणं जीवाणु, बीज एवं बीजाणु आदि से प्राप्त हुई है।  




Comments