वायु मंडल किसे कहते हैं
पृथ्वी के चारों ओर रंगहीन, गंदहीन तथा स्वादहीन गैसों का एक विशाल भंडार है जिसे हम वायुमंडल कहते हैं।
वायुमंडल में पाए जाने वाले प्रमुख तत्व
गैस
जलवाष्प
धूलकण
गैस :- वायुमंडल का संगठन विभिन्न प्रकार की गैसों के मिश्रण से हुआ है जिसमें ठोस और तरल पदार्थों के कण तैरते रहते हैं ।
जलवाष्प :- वायुमंडल में जलवाष्प सबसे अधिक परिवर्तनशील गैस है वायु में इसकी मात्रा का प्रतिशत 0 से लेकर 4 % रहता है वायुमंडल की निचली परत में पाई जाती हैं ।
धूल कण :- वायुमंडल में अति सोच में धूल कण लटकती हुई अवस्था में विद्यमान रहते हैं वायुमंडल को इस धूल, कणों की प्राप्ति धरातलीय शुष्क मिट्टी, धुआं, महासागरीय लवणं जीवाणु, बीज एवं बीजाणु आदि से प्राप्त हुई है।
Comments
Post a Comment
Share your Experience with us, So that we can know our Weakness. Google