बहमनी साम्राज्य के पतन के कारण
1. धर्माधंता- बहमनी साम्राज्य के शासकों ने अपनी धर्माधंता की नीति का परिचय देते हुए समान्य जनता को अपना विरोधी बना लिया।
2. कमजोर शासक - बाद के बहमनी शासक निरंतर कमजोर होते गए उत्तराधिकारी के निश्चित नियम के अभाव में कमजोर शासकों को जन्म दिया।
3. शासकों की विलासिता - बहमनी साम्राज्य के अधिकांश शासक भोग विलासी प्रकृति के थे शासन प्रबंध और शांति व्यवस्था की ओर इन शासकों ने ध्यान नहीं दिया।
4. आपसी संघर्ष - बहमनी साम्राज्य के विदेशी सरदारों तथा अमीरों में आपसी प्रतिस्पर्धा था। वे राज्य में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए षड्यंत्र रचते थे।
5. महमूद गावा का वध - महमूद गावा वह मनी समाज का योग्य तथा शक्तिशाली प्रधानमंत्री था राजनीतिक कारणों से उसकी वध करवा दी गई परिणाम स्वरुप बहमनी समाज के अन्य कर्मचारी तथा अधिकारी भयभीत अथवा निराश हो गए।
Comments
Post a Comment
Hello, दोस्तों Nayadost पर आप सभी का स्वागत है, मेरा नाम किशोर है, और मैं एक Private Teacher हूं। इस website को शौक पूरा करने व समाज सेवक के रूप में सुरु किया था, जिससे जरूरतमंद लोगों को उनके प्रश्नों के अनुसार उत्तर मिल सके, क्योंकि मुझे लोगों को समझाना और समाज सेवा करना अच्छा लगता है।